Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsArrest of Fake Tea Factory Operator Reveals Dangerous Chemicals and Illegal Supply

असोम से सस्ती चाय लाकर उसमें मिलाते थे हानिकारक रसायन

Lucknow News - एसटीएफ के हत्थे चढ़े कारखाना संचालक आरिफ ने किए कई खुलासे 11 कुंतल से अधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 14 Jan 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on

-एसटीएफ के हत्थे चढ़े कारखाना संचालक आरिफ ने किए कई खुलासे -11 कुंतल से अधिक नकली चाय की पत्नी बरामद, अलग-अलग नाम से बेच रहे थे

-लखनऊ, शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर, बहराईच समेत कई जिलों में करते थे सप्लाई

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

एसटीएफ ने एफएसडीए के साथ सोमवार रात फैजुल्लागंज में मिलावटी चाय की फैक्ट्री में छापे के दौरान मिले कृष्णलोक कालोनी निवासी मो. आरिफ को कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसने खुलासा किया कि वह असोम से सस्ती चाय लाकर उसमें रसायन मिलाता था। फिर इसे लखनऊ और शाहजहांपुर, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच समेत कई जिलों में सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ के सामने उसने कुबूला कि मिलाया जाने वाला रसायन शरीर के लिए हानिकारक होता है।

एसटीएफ के मुताबिक मो. आरिफ मूल रूप से बिसवां के काजीटोला का रहने वाला है। यहां वह फैजुल्लागंज के कृष्णलोक कालोनी में रह रहा था। उसके घर से 30 लाख रुपये की मिलावटी 11 कुन्तल चाय की पत्ती मिली थी। आरिफ ने एसटीएफ को बताया था कि वह लोग काफी समय से मिलावटी चाय की पत्ती बनाकर उसे सप्लाई करते हैं। वह अपने एजेन्टों के जरिए असोम से मंगाई गई चाय में केमिकल मिलाकर उसका रंग असली चाय की तरह कर देते हैं।

अलग-अलग कंपनियों के नाम से बेचते थे

आरिफ ने कुबूला कि वह लोग अलग-अलग कम्पनियों के नाम से पैकेट तैयार कराकर उसमें मिलावटी चाय की पत्ती भरकर बेचते हैं। इससे फायदा ज्यादा होता है। छोटे जिलों में इसकी ज्यादा खपत रहती है। उसने एसटीएफ अफसरों को बताया कि केमिकल का लोगों के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ता है। यह रसायन काफी घातक और असुरक्षित होता है। एसटीएफ ने इस मामले में मड़ियांव थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। एफएसडीए ने सोमवार को ही यहां से मिले रसायन को जांच के लिए भेज दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में और धाराएं भी बढ़ाई जा सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें