एएमसी कॉलेज में ब्लूटूथ से नकल रहा अभ्यर्थी गिरफ्तार, सॉल्वर फरार
Lucknow News - मिलिटरी इंटेलीजेंस और एसटीएफ ने एएमसी सेंटर में सेना की परीक्षा में नकल करते हुए एक अभ्यर्थी को पकड़ लिया। अभ्यर्थी के पास ब्लूटूथ डिवाइस थी, जिससे वह साल्वर से सहायता ले रहा था। वह फरार हो गया, और...

मिलिटरी इंटेलीजेंस और एसटीएफ ने कैंट स्थित एएमसी सेन्टर में रविवार को अग्निवीर और सेना की नर्सिंग सहायक (टेक्नीशियन) परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते हुए पकड़ लिया। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र के बाहर मौजूद साल्वर सवालों का जवाब देने के लिए मौजूद था। एसटीएफ ने उसकी तलाश बाहर की लेकिन वह फरार हो गया था। इस मामले में कैंट कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मिलिटरी इंटेलीजेंस और एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सेना की इस परीक्षा में साल्वर गिरोह सक्रिय है। इस पर ही एसटीएफ व मिलिट्री खुफिया एजेंसी एएमसी सेंटर कालेज पहुंची। यहां परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी संदिग्ध दिखा। इस पर उसकी तलाशी ली गई तो जेब में ब्लूटूथ डिवाइस मिली। उसकी पहचान अलीगढ़ के खैर, उटवारा निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई। एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह व उनकी टीम ने उससे पूछताछ की। प्रवीण ने एसटीएफ को बताया कि उसे एक व्यक्ति ने परीक्षा में पास कराने के लिए ब्लूटूथ से नकल कराने को कहा था। उसने कहा कि साल्वर का नाम उसे नहीं पता है। ब्लूटूथ का सिम उसने फेंक दिया था जो परिसर में ही बरामद हो गया। एसटीएफ और मिलेट्री इंटेलीजेंस ने काफी देर तक प्रवीण से पूछताछ की। उसके घर वालों को सूचना दे दी गई है। साल्वर के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।