पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 1500 करोड़ कर्ज लेने की मंजूरी
- डिफेंस कॉरिडोर परियोजना में झांसी, चित्रकूट, अलीगढ़ व कानपुर में जमीन लेने की मंजूरी डिफेंस कॉरिडोर परियोजना में झांसी, चित्रकूट, अलीगढ़ व कानपुर में जमीन लेने की मंजूरी डिफेंस कॉरिडोर परियोजना...
- डिफेंस कॉरिडोर परियोजना में झांसी, चित्रकूट, अलीगढ़ व कानपुर में जमीन लेने की मंजूरीप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालययूपीडा बोर्ड की 57वीं बैठक में मंगलवार को कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 1500 करोड़ रुपये कर्ज लेने और डिफेंस इंडिस्ट्रियल कारिडोर परियोजना में झांसी, चित्रकूट, अलीगढ़ व कानपुर में जमीन लेने के लिए प्रस्तावित दरों पर भी सहमति व्यक्त की गई।बोर्ड की बैठक मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए ऑफ इंडिया से 1000 करोड़ और सेंट्रल बैंक से 500 करोड़ रुपये कर्ज लेने की स्वीकृति दी गई है। इसको शामिल करते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए बैंकों से 10,800 करोड़ रुपये कर्ज लेने की अब तक स्वीकृति दी जा चुकी है। बोर्ड ने इसके साथ ही बोर्ड ने उप्र डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए ड्राफ्ट डवलमेंट प्लान तैयार करने के उद्देश्य से टाऊन प्लानर फर्म कंसलटेंट चयनित करने को टर्म ऑफ रिफरेंस पर भी फैसला किया।डिफेंस इंडिस्ट्रियल कारिडोर परियोजना में झांसी, चित्रकूट, अलीगढ़ व कानपुर में जमीन लेने के लिए प्रस्तावित दरों पर भी सहमति व्यक्त की गई। इसके साथ ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के टोल टैक्स का मुद्रीकरण किए जाने का भी फैसला किया गया। इसके लिए यूपीडा के आंतरिक प्रतिक्रियात्मक फैसलों को शुलभ करने के दृष्टिकोण से मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। इस प्रस्ताव के अनुसार प्रस्तावित वित्तीय परामर्शी एजेंसी द्वारा मुद्रीकरण प्रक्रिया के लिए तैयार किए जाने वाले विस्तृत प्रस्ताव को शासन भेजने व अगली कार्यवाही के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी को अधिकृत किया गया है। इसके अलावा 91 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण कार्य के लिए प्रक्रिया से अवगत कराया गया। यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर बाईपास एनएच-27 ग्राम जैतपुर से शुरू होगा सलारपुर आजमगढ़ में समाप्त होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।