इंदिरानगर समेत कई जर्जर कालोनियों की मरम्मत जल्द
लखनऊ की जर्जर कालोनियों की मरम्मत का कार्य अब शुरू होगा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता की ओर से तीन आवासीय कालोनियों में करीब 12 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया 26 नवंबर को पूरी होगी और...
लखनऊ की जर्जर कालोनियों की मरम्मत कार्य को मंजूरी मिल गई हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अनुरक्षण खंड की ओर से सिविल कार्य कराया जाएगा। इनमें तीन आवासीय कालोनियों को शामिल किया गया है। जहां सिविल मरम्मत कार्य पर करीब 12 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर प्रक्रिया 26 नवंबर को पूरा होने के बाद मरम्मत कार्य अगले माह से शुरू हो जाएगा। चिन्हित जर्जर कालोनियों के जीर्णोद्वार और सुधारीकरण के मद में इंदिरानगर कालोनी सेक्टर पांच में एक लाख 79 हजार रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा विष्णुपुरी कालोनी के लिए एक लाख 59 हजार रुपये की मंजूरी मिली हैं। इसके अलावा गुलिस्तां कालोनी के लिए दो लाख 83 हजार रुपये खर्च करके सुधार कराया जाएगा। अधिशासी अभियंता (सिविल) उमाकांत पांडेय ओर से विष्णुपुरी की एक कालोनी, इंदिरानगर और गुलिस्तां कालोनी की दो-दो जगहों पर जीर्णोद्वार और सुधारीकरण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।