जोन छह में अतिक्रमण हटाया गया
Lucknow News - नगर निगम के जोन छह में रविवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। दुबग्गा चौराहे पर अतिक्रमण करके लगाई गईं दुकानें हटाई गईं, जिसमें छह गुमटियाँ जब्त की गईं। सड़क किनारे से नौ झुग्गी, 23 ठेले, 40...

नगर निगम के जोन छह में रविवार को दुबग्गा और बुद्धेश्वर चौराहे के आसपास दो सौ मीटर तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। नगर निगम की टीम ने दुबग्गा चौराहे पर अतिक्रमण कर लगाई गईं सारी दुकानें हटा दीं। इस दौरान छह गुमटियों को जब्त किया। दुबग्गा चौराहे से बुद्धेश्वर तक और बुद्धेश्वर से दुबग्गा तक सड़क किनारे बनी नौ झुग्गी, 23 ठेले, 40 काउंटर, दो भूसे की दुकान, 20 मूंगफली की दुकानों तथा 55 अस्थाई दुकानदारों को हटाया गया। यह अतिक्रमण डिवाइडरों पर भी किए गए थे। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। जोनल अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों की लिस्ट तैयार कर थाना अध्यक्ष को सौंप दी गई ताकि यह लोग दोबारा से अतिक्रमण न करने पाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।