Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAnsal Properties Directors Face 5 New Lawsuits for Fraud in Lucknow Township Project

अंसल इंफ्रा निदेशकों पर पांच नए मुकदमे दर्ज

Lucknow News - लखनऊ में अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रा के निदेशकों पर हाईटेक टाउनशिप बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप में पांच नए मुकदमे दर्ज हुए हैं। अब तक कुल 36 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। आवंटियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 15 March 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
अंसल इंफ्रा निदेशकों पर पांच नए मुकदमे दर्ज

लखनऊ, संवाददाता हाईटेक टाउनशिप बनाने के बदले आवंटियों के करोड़ों रुपये हड़पने वाले अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रा के निदेशकों पर पांच नए मुकदमे सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में दर्ज हुए। अब तक करीब 36 एफआईआर दर्ज की गई है।

प्लाट का पैसा लेने के बाद भी नहीं दे रहे कब्जा

गोमतीनगर विस्तार निवासी विमल किशोर के मुताबिक मार्च 2010 को अंसल प्रापर्टीज इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में प्लाट बुक कराया था। जिसके लिए करीब साढ़े आठ लाख रुपये दिए। वहीं, विशाल खंड निवासी कंचन सक्सेना ने प्लाट के लिए 23.59 लाख रुपए जमा किए थे। इसी तरह न्यू हैदराबाद निवासी एलविन दाउद ने 19 लाख 39 हजार, बीबीडी ग्रीन निवासी विनय यादव ने 14 लाख 49 हजार और सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ निवासी विनीता मिश्रा से 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र ने बताया कि चेयरमैन प्रणव अंसल, वाइस प्रेसीडेंट विकास सिंह, राजेश्वर और एजीएम अभिषेक सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।