Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAnsal Deposits 3 Crore to Avoid Power Cut in Sushant Golf City

तीन करोड़ जमा करने पर अंसल को दो दिन की मिली मोहलत

Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी के बिजली कनेक्शन को काटने से पहले अंसल ने बिजली विभाग के खाते में तीन करोड़ रुपये जमा किए हैं। अब भी छह करोड़ रुपये बकाया हैं। विभाग ने बकाया राशि जमा करने के लिए दो दिन की मोहलत दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 28 Nov 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

सुशांत गोल्फ सिटी का बिजली कनेक्शन कटने से पहले अंसल ने बिजली विभाग के खाते में तीन करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। अब भी छह करोड़ रुपये बकाया है। विभाग ने बची राशि जमा करने के लिए दो दिन की और मोहलत दी है। सुशांत गोल्फ सिटी पर अक्तूबर और नवंबर माह का 9.72 करोड़ रुपये का बिल बकाया था। विभाग लगातार नोटिस भेजकर बिल जमा करने के लिए कह रहा था। बिजली विभाग ने 25 नवंबर को बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी थी। बुधवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी कनेक्शन काटने पहुंचे तो अंसल ने बिल जमा करने के लिए गुरुवार शाम तक की मोहलत मांगी थी। अंसल ने नौ करोड़ के बकाये में से तीन करोड़ रुपये जमा कर दिए। अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि छह करोड़ रुपये अब भी अंसल पर बकाया है। दो दिन के अंदर अगर बकाया बिल नहीं जमा होता है तो अंसल का कनेक्शन काट दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें