तीन करोड़ जमा करने पर अंसल को दो दिन की मिली मोहलत
Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी के बिजली कनेक्शन को काटने से पहले अंसल ने बिजली विभाग के खाते में तीन करोड़ रुपये जमा किए हैं। अब भी छह करोड़ रुपये बकाया हैं। विभाग ने बकाया राशि जमा करने के लिए दो दिन की मोहलत दी...
सुशांत गोल्फ सिटी का बिजली कनेक्शन कटने से पहले अंसल ने बिजली विभाग के खाते में तीन करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। अब भी छह करोड़ रुपये बकाया है। विभाग ने बची राशि जमा करने के लिए दो दिन की और मोहलत दी है। सुशांत गोल्फ सिटी पर अक्तूबर और नवंबर माह का 9.72 करोड़ रुपये का बिल बकाया था। विभाग लगातार नोटिस भेजकर बिल जमा करने के लिए कह रहा था। बिजली विभाग ने 25 नवंबर को बिल न जमा करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी थी। बुधवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारी कनेक्शन काटने पहुंचे तो अंसल ने बिल जमा करने के लिए गुरुवार शाम तक की मोहलत मांगी थी। अंसल ने नौ करोड़ के बकाये में से तीन करोड़ रुपये जमा कर दिए। अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि छह करोड़ रुपये अब भी अंसल पर बकाया है। दो दिन के अंदर अगर बकाया बिल नहीं जमा होता है तो अंसल का कनेक्शन काट दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।