व्यापारी के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग
गाजियाबाद की घटना से नाराज हैं प्रदेश भर के व्यापारी, की बैठक लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।
साहिबाबाद में व्यापारी के खिलाफ जीएसटी की ओर से मुकदमा दर्ज होने पर व्यापारियों में गुस्सा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ के पदाधिकारियों ने इस संबंध में बैठक की। इसमें गाजियाबाद के लोहा व्यापारी अक्षय जैन पर सहायक आयुक्त राज्य कर साहिबाबाद की ओर से मुकदमा दर्ज किए जाने का विरोध किया गया। साथ ही इसे तत्काल वापस लेने की मांग किया। अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल एवं महामंत्री योगेंद्र सिंह ने बताया कि चार अक्तूबर को गाजियाबाद के लोहा व्यापारी अक्षय जैन के गोदाम से एक ट्रक सरिया लदी जा रही थी। इसे गाजियाबाद के मोहन नगर चेक पोस्ट पर रोककर व्यापारी को चालान किए जाने की जानकारी दी गई। सचल दल अधिकारियों ने आरोप लगाया गया कि लदे हुए माल की साइज अंकित न होने के कारण लगभग 2 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। इस पर लोहा व्यापारी अक्षय जैन ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि सरिया की साइज नहीं निहित होती है इसके साथ ही किसी प्रकार की कोई जीएसटी चोरी नहीं की गई है इसका हवाला देते हुए सचल दल अधिकारियों से गाड़ी छोड़ने का निवेदन किया, लेकिन सचल दल ने जुर्माना भरने का दबाव बनाया।
विरोध में अक्षय जैन कार्यालय में जमीन पर बैठ गए। चार घंटे विरोध के बाद सचल दल अधिकारियों ने 10 हजार का जुर्माना लगाकर गाड़ी छोड़ दी। महामन्त्री योगेन्द्र सिंह ने कहा कि विभाग गलती मानने के बजाए सहायक आयुक्त राज्य कार्यालय सचलदल इकाई गाजियाबाद ने इस घटनाक्रम में लोहा व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
बढ़ा हुआ टैक्स नहीं देंगे व्यापारी, मेयर को बताई समस्या
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने सोमवार को महापौर सुषमा खर्कवाल से भेंट की। साथ ही दुकानों पर टैक्स की बढ़ी देरों के नोटिस की शिकायत की। महानगर अध्यक्ष सुरेश छबलानी के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों ने कहा कि वे किसी भी सूरत में बढ़ा हुआ गलत टैक्स नहीं देंगे।
व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कुछ जगह तो कई गुना ज्यादा आकलन कर लिया गया है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार से गलत टैक्स नहीं लिया जाएगा। उनकी इस समस्या का जल्द ही समाधान होगा। इसके बाद उन्होंने नगर निगम जोन-2 के प्रभारी को व्यापारियों की दिक्कत का बिना देरी किए समाधान करने का निर्देश दिया। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से नगर महामंत्री अनुज गौतम, अमरनाथ चौधरी, प्रहलाद राजपूत, रवि अग्रवाल, हरीश राजपूत सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।