Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAnant Nagar Scheme Launch 1108 Register for Plots on Day One

पहले ही दिन 1108 लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

Lucknow News - मोहान रोड पर अनंत नगर योजना के लांचिंग दिन 1108 लोगों ने पंजीकरण कराया। एलडीए के अनुसार, 200 लोगों ने शाम 7 बजे तक शुल्क जमा किया। पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण खोला गया है, और लॉटरी के जरिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 4 April 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
पहले ही दिन 1108 लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन

मोहान रोड पर अनंत नगर योजना की लांचिंग के दिन ही शुक्रवार को 1108 लोगों ने इसमें रुचि दिखाई। एलडीए की वेबसाइट पर जाकर भूखंड के लिए पंजीकरण कराया। एलडीए के अनुसार इसमें से 200 लोगों ने शाम 7 बजे तक पंजीकरण शुल्क जमा किया। उधर, योजना की लांचिंग के दौरान अनंत नगर में भी एलडीए की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उन किसानों को बुलाया गया था, जिनकी जमीनें इस योजना में अधिग्रहीत की गई हैं। पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण

अनंत नगर योजना में पांच श्रेणी के प्लॉट लॉटरी के जरिए आवंटित होंगे। योजना में पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण खोला गया है। विदित हो कि 23 साल पहले एलडीए की गोमतीनगर विस्‍तार योजना आई थी। उस समय एलडीए ने लॉटरी के जरिए प्‍लॉट आवंटित किए थे। उसके बाद अब अनंत नगर योजना में लॉटरी के जरिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें