पहले ही दिन 1108 लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
Lucknow News - मोहान रोड पर अनंत नगर योजना के लांचिंग दिन 1108 लोगों ने पंजीकरण कराया। एलडीए के अनुसार, 200 लोगों ने शाम 7 बजे तक शुल्क जमा किया। पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण खोला गया है, और लॉटरी के जरिए...

मोहान रोड पर अनंत नगर योजना की लांचिंग के दिन ही शुक्रवार को 1108 लोगों ने इसमें रुचि दिखाई। एलडीए की वेबसाइट पर जाकर भूखंड के लिए पंजीकरण कराया। एलडीए के अनुसार इसमें से 200 लोगों ने शाम 7 बजे तक पंजीकरण शुल्क जमा किया। उधर, योजना की लांचिंग के दौरान अनंत नगर में भी एलडीए की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उन किसानों को बुलाया गया था, जिनकी जमीनें इस योजना में अधिग्रहीत की गई हैं। पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण
अनंत नगर योजना में पांच श्रेणी के प्लॉट लॉटरी के जरिए आवंटित होंगे। योजना में पहले चरण में 2532 प्लॉट के लिए पंजीकरण खोला गया है। विदित हो कि 23 साल पहले एलडीए की गोमतीनगर विस्तार योजना आई थी। उस समय एलडीए ने लॉटरी के जरिए प्लॉट आवंटित किए थे। उसके बाद अब अनंत नगर योजना में लॉटरी के जरिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।