दोस्त से फोन पर हुए झगड़े के बाद विधि छात्रा ने फांसी लगाई
Lucknow News - - एमिटी विश्वविद्यालय के कैंपस के हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला शव, मथुरा की
मल्लौर के पास स्थित एमिटी विश्वविद्यलाय कैंपस के हॉस्टल में विधि द्वितीय वर्ष की छात्रा मथुरा निवासी अक्षिता उपाध्याय (20) ने फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह करीब सवा आठ बजे कमरे में पंखे के सहारे दुपट्टे से अक्षिता का शव लटका मिला। सहपाठी अलीशा खान ´पड़ोस में रहने वाली सहेली के कमरे से सुबह पहुंची तो दरवाजा बंद था। काफी देर दरवाजा खटखटाने पर जब नहीं खुला तो उसने वार्डेन को जानकारी दी। पुलिस पहुंची तो फंदे से शव को उतारा गया। पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किया। पड़ताल के दौरान पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने खुद को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा कि वह अच्छी बेटी नहीं बन सकी। सॉरी मम्मी-पापा मैं पढ़ाई में अच्छी नहीं हूं। मेरी मौत का कोई दोषी नहीं है। पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि छात्रा का फोन पर किसी दोस्त से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल जब्त किया है। मोबाइल लॉक होने के कारण अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि उसने किससे बात की थी। घटना की जानकारी पर एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह, थाना प्रभारी चिनहट भरत पाठक और उच्चाधिकारियों ने पड़ताल की। थाना प्रभारी के मुताबिक छात्रा मूल रूप से मथुरा लक्ष्मीनगर की रहने वाली थी। यहां हास्टल के ब्लाक-चार में तीसरे तल पर कमरा नंबर 308ए में रहती थी। अलीशा उसकी रूममेट थी पर रात में वह दूसरी सहेली के कमरे में सोती थी। दोपहर बाद छात्रा के पिता मनोज उपाध्याय, मां रश्मि और अन्य परिवारीजन पहुंचे। उन्होंने छात्रा की आत्महत्या के संबंध में कोई बात करने से इंकार कर दिया। उन्होंने किसी पर कोई आरोप भी नहीं लगाया है। एसीपी ने बताया कि छात्रा के परिवारीजन अगर कोई तहरीर देंगे तो जांच की जाएगी। छात्रा के कमरे से बरामद सुसाइ नोट से हैंड राइटिंग मिलान के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। छात्रा के पिता मनोज एक निजी कंपनी में काम करते हैं।
तड़के तीन बजे तक जगती और रोती रही
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुरुवार रात दोस्त से अक्षिता के हुए फोन पर विवाद के बाद वह बेहद तनाव में थी। शुक्रवार तड़के तीन बजे तक वह जागती और रोती रही। छात्रा की एक सहेली ने पुलिस को बताया कि जानकारी होने पर वह अक्षिता के कमरे में रात तीन बजे तक रुकी थी। वह उसे काफी समझाती रही पर अक्षिता रो रही थी। इसके बाद अक्षिता की मां रश्मि को भी फोन मिलाया। उन्होंने भी काफी देर तक उसे समझाया। इसके बाद अक्षिता कुछ सामान्य दिखी। करीब तीन बजे सहेली अपने कमरे में चली गई। इसके बाद छात्रा ने फांसी लगा ली।
व्यक्तिगत कारणों के चलते छात्रा ने उठाया दुर्भाग्यपूर्ण कदम
एमिटी विश्वविद्यालय प्रवक्ता के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि छात्रा ने नितांत व्यक्तिगत कारणों के चलते ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाया है। हृदयविदारक घटना से पूरा परिसर दुखी और व्यथित है। इस शोक की घड़ी में विश्वविद्यालय प्रशासन परिजनों के साथ खड़ा है और उन्हें हर तरह से आवश्यक सहायता और सहयोग दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को उच्च प्राथमिकता देता है। समय-समय पर हम मानसिक तनाव को मैनेज करने और उससे उबरने के लिए उपायों पर कार्यशालाएं और सेमिनार आयोजित करते रहते हैं। हमारे पास छात्रों के लिए 24 घंटे परामर्श सेवा और हेल्पलाइन भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।