Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAmit Shah said UP adopts cooperative model on the lines of Gujarat and Maharashtra

अमित शाह ने कहा, गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर यूपी कोऑपरेटिव मॉडल अपनाएगा

राजधानी लखनऊ में आयोजित सहकारी बंधु सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह(Amit Shah) ने कहा कि यूपी में गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर कोऑपरेटिव मॉडल लागू होगा। उन्होंने यूपी के सीएम योगी...

निज संवाददाता लखनऊ। Sat, 23 Feb 2019 03:14 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी लखनऊ में आयोजित सहकारी बंधु सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह(Amit Shah) ने कहा कि यूपी में गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर कोऑपरेटिव मॉडल लागू होगा। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा कि वह प्रदेशभर में छोटी-छोटी टोली बनाएंगे। सहकारी समितियों के मध्यम से किसानों को समृद्ध बनाएंगे। योगी सरकार बनने ने एक महीने के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया है।

शाह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प पूरा होगा। मोदी सरकार में किसानों को फसल का सही दाम मिला है। सरकार आज सीधे खरीद रही है वर्ना कांग्रेस के समय मे किसान का अनाज बिचौलिये खरीदकर मुनाफा कमा रहे थे। मोदी सरकार ने बीज, खाद और पानी के क्षेत्र में बड़े काम किए हैं।
अमित शाह ने कहा कि 20 वर्ष में सहकारी समितियों की दुर्दशा के लिए पूर्व की सरकारें जिम्मेदार हैं। किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर मोदी सरकार फिक्रमंद है। सरकार अब छह हजार रुपये गरीब किसानों के खाते में भेजेगी। तभी गरीब किसान भी समृद्ध बनेगा और देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने किसानों के साथ धोखा दिया है। महाराष्ट्र में किसानों के लिए बड़े-बड़े वादे किए लेकिन कुछ नहीं किये। वहीं योगी सरकार ने एक साल के भीतर 15 करोड़ किसानों का 75 हज़ार करोड़ कर्ज माफ किया। यूपीए सरकार ने 2002 से 2014 तक सहकारिता के माध्यम से 23 हज़ार 6 सौ 35 करोड़ दिए। जबकि मोदी सरकार ने महज पांच साल में 73 हज़ार 51 करोड़ रुपये दिये हैं। ये आंकड़े देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसानों के विकास को लेकर कौन फिक्रमंद है। 

सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों के समय सहकारिता पर इनके परिवार का कब्जा था। किसानों का विकास न कर खुद का विकास किया। सहकारिता को गिरवी रख दिया। कोऑपरेटिव बैंक की मान्यता तक समाप्त कर दी। प्रदेश मे किसानों की दुर्दशा के लिए सपा और बसपा की सरकारें जिम्मेदार हैं। नये भारत निर्माण में किसानों की अहम भूमिका होगी। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री व यूपी प्रभारी जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डे, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा समेत समितियों के चेयरमैन और प्रदेशभर के समितियों के कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें