Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAmit Gupta and Manish Chauhan Appointed as Principal Secretaries in Sports and Stamp Departments

कानपुर, विंध्याचल, आजमगढ़ व चित्रकूट के मंडलायुक्त समेत 11 आईएएस के तबादले

Lucknow News - - अमित गुप्ता स्टांप व मनीष चौहान खेलकूद में प्रमुख सचिव बने लखनऊ- विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on

- अमित गुप्ता स्टांप व मनीष चौहान खेलकूद में प्रमुख सचिव बने लखनऊ- विशेष संवाददाता

राज्य सरकार ने मंगलवार को कानपुर, विंध्याचल, आजमगढ़ व चित्रकूट मंडलों के मंडलायुक्तों के साथ 11 आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है। सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति पाने वाले आजमगढ़ व कानपुर के मंडलायुक्तों को शासन में प्रमुख सचिव के पद पर तैनाती दी गई है।

आलोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण के प्रभार से मुक्त कर दिया है। उनके पास प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास तथा एनआरआई और सूक्ष्म, लघु, मध्य उद्यम बना रहेगा। लीना जौहरी को स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है, वह प्रमुख सचिव आईसीडीएस बनी रहेंगी। पदोन्नति पाने वाले अमित गुप्ता को कानपुर मंडलायुक्त से प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन तथा महानिरीक्षक निबंधन और मनीष चौहान मंडलायुक्त आजमगढ़ से प्रमुख सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण बनाए गए हैं।

डा. मुथुकुमारस्वामी बी मंडलायुक्त मिर्जापुर से सचिव वित्त विभाग, के. विजयेंद्र पांडियन आयुक्त एवं निदेशक उद्योग को मंडलायुक्त कानपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बाल कृष्ण त्रिपाठी मंडलायुक्त चित्रकूट धाम से मंडलायुक्त विंध्याचल, डा. रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वह प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड बनाया गया है। विवेक सचिव गृह से मंडलायुक्त आजमगढ़, अजीत कुमार सचिव कृषि से मंडलायुक्त चित्रकूट धाम और नरेंद्र प्रसाद पांडेय को सचिव नियोजन तथा महानिदेशक अर्थ संख्या बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें