अमेठी : जंगली जानवरों ने ली मन्दिर के पुजारी की जान
अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित आमघाट पुल के पास जंगल में स्थित मन्दिर के पुजारी का शव गुरुवार की सुबह मन्दिर के पीछे मिला। जंगली जानवरों के हमला में पुजारी की जान जाने का अंदेशा...
अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित आमघाट पुल के पास जंगल में स्थित मन्दिर के पुजारी का शव गुरुवार की सुबह मन्दिर के पीछे मिला। जंगली जानवरों के हमला में पुजारी की जान जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुलतानपुर जनपद के बल्दीराय निवासी 65 वर्षीय बुद्धिराम पाल पुत्र हरि बिलास पिछले 5-6 वर्षों से अमेठी जिले के जगदीशपुर थानांतर्गत आमघाट के पुल के समीप जंगल मे स्थित मंदिर के समीप ही कुटिया बनाकर रहते थे और मंदिर में पूजा पाठ भी करते थे। गुरुवार की सुबह बुद्धिराम का शव मंदिर के करीब ग्रामीणों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जगदीशपुर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
एसओ जगदीशपुर अंगद सिंह ने बताया कि मृतक बुद्धिराम के गाल और गले के पास बने घावों और आसपास जंगली जानवरों के निशान से प्रथम दृष्टया जंगली जानवरों का हमला प्रतीत होता है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाई करने हेतु वन विभाग को भी सूचना दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।