अमेठी : अधेड की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या

अमेठी जिले में घर के दरवाजे पर सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। सुबह दरवाजे पर शव पड़ा देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मौसेरे...

निज संवाददाता अमेठी।Mon, 18 Feb 2019 05:03 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी जिले में घर के दरवाजे पर सो रहे अधेड़ की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। सुबह दरवाजे पर शव पड़ा देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के मौसेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर पहुंचे एसपी ने एसओ को हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया है।

बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे जबर अब्दुल्ला निवासी 45 वर्षीय रामखेलावन यादव पुत्र रामकुमार यादव का शव सोमवार की सुबह घर के दरवाजे के बगल जमीन पर पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही एएसपी बीसी दुबे व एसओ राजकेशर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतक के गले को किसी धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी अनुराग आर्य ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और लोगों से पूछताछ की। उन्होंने हत्याकांड के शीघ्र खुलासे के लिए एसओ को निर्देश दिए।

जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मृतक के मौसेरे भाई राजू की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जमीनी विवाद सहित हत्याकांड के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ननिहाल में रहता था मृतक
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के थौरी निवासी रामखेलावन यादव अविवाहित था। वह अपने ननिहाल पूरे जबर अब्दुल्ला बाहापुर में अकेले रहता था। ननिहाल में उसके नाना नानी की मौत हो चुकी है। थौरी में उसके दादा ने 5 बीघे जमीन उसके नाम कर दिया था। जिसे लेकर परिवार के अन्य सदस्यों में नाराजगी बताई जाती है। शायद यही वजह रही कि रामखेलावन की हत्या के बाद उसके घर से कोई सदस्य नहीं आया। उसकी मौसी व मौसी के लड़के ही आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें