अमेठी : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

जगदीशपुर जामों मार्ग पर लोशनपुर के पास तेज  रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक चहेतीनगर के पास ट्रक छोड़कर...

हिन्दुस्तान टीम जगदीशपुर (अमेठी)।Mon, 6 Aug 2018 06:52 PM
share Share
Follow Us on

जगदीशपुर जामों मार्ग पर लोशनपुर के पास तेज  रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक चहेतीनगर के पास ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
बाजारशुकुल थाना क्षेत्र के अकरा मंगरौली निवासी 24 वर्षीय आस्ताब पुत्र सत्तार बाइक से गौरीगंज जा रहे थे। जगदीशपुर-जामों मार्ग पर लोशनपुर के पास सामने से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक का सिर ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक के साथ मौके से भाग निकला। घटना स्थल से एक किमी दूर चहेती नगर के पास ट्रक खड़ाकर चालक फरार हो गया। वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे  में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को पुलिस थाने ले आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें