अमेठी : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

अमेठी जिले में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पूरे विजयी गोसाईं मजरे...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठी।Sun, 23 Feb 2020 06:35 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी जिले में अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पूरे विजयी गोसाईं मजरे हुसैनगंज कला निवासी 45 वर्षीय मेवालाल बाइक से जगदीशपुर कस्बा आए थे। नेशनल हाईवे पर स्थित बस स्टैंड के पास लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक के साथ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें