Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAmethi: Bike collided with roadside pickup young man dies

अमेठी : सड़क किनारे खड़ी पिकप से टकराई बाइक, युवक की मौत

जामो थाना क्षेत्र के ईदपुर धर्मशाला के पास सड़क किनारे खड़ी पिकप से एक बाइक टकरा गई। कोहरे के चलते हुए इस हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय घायल की मौत...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठी।Mon, 23 Dec 2019 04:16 PM
share Share
Follow Us on

जामो थाना क्षेत्र के ईदपुर धर्मशाला के पास सड़क किनारे खड़ी पिकप से एक बाइक टकरा गई। कोहरे के चलते हुए इस हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए लखनऊ ले जाते समय घायल की मौत हो गई।

गोंदीपुर निवासी बीस वर्षीय सम्पूर्णानंद पुत्र अनिल शुक्ल सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे बलभद्रपुर बाजार कुछ सामान लेने बाइक से गया था। बाजार से वापस आते समय ईदपुर धर्मशाला के पास सड़क किनारे खड़ी पिकप से उसकी बाइक टकरा गई। स्थनीय लोगों की माने तो कोहरे के वजह से वह सड़क किनारे खडे वाहन को नहीं देख पाया। जिससे यह हादसा हो गया। हादसे में सम्पूर्णानंद गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हालत गम्भीर देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिकप को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें