Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAmethi: Alcohol-laden tanker reflex on highway injured driver

 अमेठी : हाइवे पर एल्कोहल से लदा टैंकर पलटा, चालक घायल

टैंकर चालक को झपकी लगने से एल्कोहल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। टैंकर पलटने से काफी मात्रा में एल्कोहाल का...

हिन्दुस्तान संवाद  अमेठी।Thu, 6 June 2019 05:36 PM
share Share

टैंकर चालक को झपकी लगने से एल्कोहल भरा टैंकर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। टैंकर पलटने से काफी मात्रा में एल्कोहाल का रिसाव हुआ।

गुरुवार की सुबह पंजाब से कोलकाता जा रहा एक टैंकर अनियंत्रित होकर मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गुन्नौर मोड़ के पास हाइवे के किनारे खड्ड में पलट गया। टैंकर में 25 हजार लीटर एल्कोहाल भरे होने की बात कही जा रही है। चालक के नींद में आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। टैंकर के पलटते ही एल्कोहाल का रिसाव शुरू हो गया। टैंकर से किसी केमिकल के बहने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।

टैंकर चालक के पास मौजूद कागजों से केमिकल के एल्कोहाल होने की जानकारी मिली। इस दुर्घटना में यूपी के बलिया जनपद निवासी टैंकर चालक मो. राशिद पुत्र मो. नईमुद्दीन घायल हो गया। जिसे सीएचसी लाया गया। पलटे टैंकर को उठाकर एल्कोहाल का रिसाव रोकने की कवायद शुरू की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें