Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAmeen Abhijeet Singh Suspended for Holding Land Acquisition Files for 6 Years

भूमि अर्जन की फाइल दबा कर रखने वाला अमीन निलंबित

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने अमीन अभिजीत सिंह को भूमि अर्जन की महत्वपूर्ण पत्रावली 06 वर्ष तक दबा कर रखने के लिए निलंबित कर दिया। उन्होंने 2018 में लिए गए निर्णय को उच्च अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 12 Nov 2024 10:25 PM
share Share

भूमि अर्जन की महत्वपूर्ण पत्रावली (फाइल) को 06 वर्ष तक अपने पास दबा कर रखने वाले अमीन अभिजीत सिंह को एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। मामले की जांच के लिए विशेष कार्याधिकारी राजीव कुमार को जांच अधिकारी नामित किया। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि आरोपी कर्मचारी अभिजीत सिंह प्राधिकरण में अमीन के पद पर तैनात है। गोमती नगर विस्तार के ग्राम-मलेशेमऊ की भूमि से सम्बंधित एक पत्रावली पर तत्कालीन उपाध्यक्ष ने 06 जून 2018 को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। अमीन अभिजीत सिंह ने उक्त महत्वपूर्ण पत्रावली को 06 वर्ष तक अपने पास दबाए रखा और इस दौरान किसी भी उच्च अधिकारी के समक्ष पत्रावली प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी कर्मचारी की इस लापरवाही से विभागीय कार्य बाधित हुआ और जन सामान्य में प्राधिकरण की छवि धूमिल हुई है।

उन्होंने बताया की उक्त प्रकरण में अमीन अभिजीत सिंह के प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उपाध्यक्ष ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में आरोपी कर्मचारी अधिष्ठान अनुभाग से सम्बद्ध किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें