Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAmbulance Attack Pregnant Woman Rescued Amidst Violence in Mohanlalganj

लखनऊ में दबंगों ने ड्राइवर को किया अधमरा, एंबुलेंस चला दरोगा ने बचाई गर्भवती की जान

मोहानलालगंज के अहमदखेड़ा गांव में गर्भवती को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस पर बाइक सवारों ने हमला किया। चालक देवेंद्र यादव को पीटा गया और उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 01:51 AM
share Share

गर्भवती को लेकर अस्पताल जा रही एंबुलेंस पर मोहनलालगंज के अहमदखेड़ा गांव में मंगलवार रात मामूली टक्कर लगने पर बाइक सवारों ने पथराव कर दिया। पथराव के दौरान चालक देवेंद्र यादव को जमकर पीटा। ईंट से सिर फोड़कर उसे अधमरा कर दिया। चालक देवेंद्र ने झाड़ियों में छुपकर अपनी जान बचाई और एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा को फोन कर घटना की जानकारी दे दी। एसीपी ने आनन फानन सिसेंडी चौकी प्रभारी आशुतोष दीक्षित को फोन कर मौके पर पहुंचने के आदेश दिए। दरोगा आशुतोष पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की स्टेयरिंग थामी। एंबुलेंस चलाकर चालक के साथ ही प्रसव पीड़ा से तड़प रही सुमन को कुछ दूर तक लेकर पहुंचे। इस दौरान दारोगा ने एक अन्य एंबुलेंस भी फोन कर बुला ली। वहां से चालक और गर्भवती को दूसरी एंबुलेंस से मोहनलालगंज सीएचसी ले जाया गया। चालक का इलाज शुरू हुआ गर्भवती को लेबर रूम में ले जाया गया। जहां 10 मिनट बाद उसे बेटा हुआ। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अगर सुमन को अस्पताल लाने में थोड़ी और दे हो गई होती तो उसकी और बच्चे की जान मुश्किल में पड़ सकती थी। सुमन के घरवालों और अस्पताल कर्मचारियों ने दरोगा आशुतोष और पूरी टीम की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। वहीं, चालक की हालत नाजुक देख उसे रायबरेली रोड पर अपेक्स ट्रामा टू रेफर कर दिया गया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि कॉल पर चालक एंबुलेंस से गर्भवती को लेने जा रहा था। इस बीच अहमदखेड़ा में पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने ओवरटेक कर चालक को रोका था। उससे गाली-गलौज की और साइड न देने का आरोप लगाकर पथराव कर दिया था। उसे जमकर पीटा। चालक ने भागकर किसी तरह झाड़ियों में छुपकर अपनी जान बचाई इसके बाद उसने सीयूजी पर फोन कर सूचना दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर चौकी प्रभारी आशुतोष को पुलिस बल के साथ पहुंचने के लिए कहा था। हमलावर बाइक सवारों के खिलाफ मोहनलागंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तलाश में दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें