अमरनाथ श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र पांच अस्पतालों में बनेगा
Lucknow News - कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिए केवल दो नहीं, बल्कि पांच अस्पतालों का सहारा लेना होगा। यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक...

कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। अमरनाथ श्रद्धालुओं को अब स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब दो के बजाए शहर के पांच अस्पतालों में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनने का आदेश जारी हो गया है। अब इन सभी अस्पतालों का मेडिकल मान्य होगा। अमरनाथ की पावन यात्रा इस बार तीन जुलाई से शुरू होगी, जो कि नौ अगस्त को समाप्त होगी। बाबा बर्फानी के दिव्य भव्य दर्शन के लिए यात्रा में जाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो गया है। श्रद्धालु रोजाना अधिक संख्या में पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवा रहे हैं। अमरनाथ की यात्रा में पंजीकरण करवाने के लिए हर श्रद्धालु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बहुत जरूरी होता है। ऐसे में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों के सरकारी अस्पतालों की सूची जारी कर रखी है। इस सूची में इस बार लखनऊ के दो अस्पतालों (सिविल और आरएलबी संयुक्त अस्पताल) का ही नाम दर्शाया गया था। अब श्राइन बोर्ड ने संशोधित सूची ऑनलाइन जारी की है, जिसमें अब पांच अस्पतालों को मान्य करते हुए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने की अनुमति दे दी है। इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। साथ ही अस्पताल में भी भीड़ बंट जाएगी।
नई संशोधित सूची में पांच अस्पताल
अमरनाथ यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अब बलरामपुर, लोकबंधु राजनारायण और महानगर बीआरडी अस्पताल में भी बन सकेगा। यहां का मेडिकल अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से मान्य है। इन तीन अस्पतालों को श्राइन बोर्ड ने अपनी संशोधित सूची में शामिल कर लिया है। इस तरह से शहर में अब पांच अस्पतालों में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बन सकेगा।
सभी 100 बेड अस्पताल में बने मेडिकल
श्री अमरनाथ सेवा संस्थान प्रताप मार्केट अमीनाबाद के महामंत्री ओम प्रकाश निगम ओमी ने बताया कि संस्था की ओर से हर बार अस्पतालों को बढ़ाने की मांग की जाती है। शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा में जाते हैं। ऐसे में हर 100 बेड के अस्पताल को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की सूची में नाम जुड़वाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।