अलविदा की नमाज : अल्लाह से बख्शीश के लिए नम हुईं आंखें

ईद के आने की खुशी नहीं है मुझें माह-ए-रमज़ान के जाने का ग़म है मुझें अलविदा अलविदा ए माह-ए-रमज़ान अलविदा रमज़ान-उल-मुबारक के आखिरी ज़ुमा अलविदा की नमाज़ पढ़ने के लिए शुक्रवार को गोंडा जिले की तमाम...

हिन्दुस्तान संवाद  गोंडा।Fri, 31 May 2019 02:04 PM
share Share
Follow Us on

ईद के आने की खुशी नहीं है मुझें
माह-ए-रमज़ान के जाने का ग़म है मुझें

अलविदा अलविदा ए माह-ए-रमज़ान अलविदा रमज़ान-उल-मुबारक के आखिरी ज़ुमा अलविदा की नमाज़ पढ़ने के लिए शुक्रवार को गोंडा जिले की तमाम मस्जिदों में भारी भीड़ रही। खुदा की बारगाह में पहुंच जहां लोग नम आंखों से अपने बख्शीश की दुआं मांगीं। वहीं मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआएं खैर पढ़ी। 

शुक्रवार को जिले के शहर से लेकर गांव कस्बों की मस्जिदों में अलविदा की नमाज़ बड़ी ही अकीदत के साथ अदा की गई। सुबह होते ही हर मुसलमान जुमातुल विदा की नमाज़ की तैयारी में लग गया था। रमज़ान माह का आखिरी जुमा होने के कारण नमाज़ का वक्त होते होते बड़ी तादाद में लोग मस्जिदों में पहुंचे। जहां मस्जिदें रोज़ेदारों की तादाद के सामने छोटी पड़ गई। इस पाक माह के विदा होने का गम हर रोज़ेदारों के चेहरों पर साफ छलकती दिखी। हर किसी की आंखें रमज़ान-उल-मुबारक के विदा होने के एवज में नम रही। इबादत के जज्बे से लबरेज़ रोज़ेदारों की तादाद मस्जिदों की तरफ रुख किए हुए बढ़ती रही और  बड़ी ही अकीदत के साथ जुमातुल विदा की नमाज़ अदा की गई। शहर के मनिहारान मस्जिद, मिनाई मस्जिद, तकिया मस्जिद, छावनी मस्जिद, हयात मस्जिद, डिप्टी मस्जिद समेत गांव कस्बों की मस्जिदों में अलग अलग वक्त पर नमाज़ अदा की गई।

साफ सफाई चाक चौबंद:
अलविदा की नमाज़ को लेकर नपाप ने गुरुवार को ही सारी तैयारी कर रखी थी। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिदों के आसपास साफसफाई के साथ चूना का छिड़काव किया गया था।

सुरक्षा व्यवस्था के साथ रहा रूट डायवर्जन:
नमाज़ में किसी प्रकार की खलल पैदा न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा चौकसी बढ़ा रखी थी। सीओ सिटी महावीर सिंह ने बताया कि रमज़ान-उल-मुबारक के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज़ में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए क्षेत्र में कड़ी चौकसी रखी गई है। उन्होंने बताया कि जहां जहां नमाज़ अदा की जाएगी। वहां बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मुस्तैद रही। जिससे कि किसी की नमाज़ में खलल पैदा न हो। इसके साथ ही दो प्लाटून पीएसी भी लगाई गई है। नमाज़ में बढ़ी भीड़ को देखते हुए शहर में कुछ जगहों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें