कार से युवती को अगवा करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
Lucknow News - लखनऊ के काकोरी इलाके में एक युवक पर युवती के अगवा करने का आरोप है। पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार को 24 वर्षीय युवती मंदिर से लौट रही थी, तभी आरोपी ने कार से रास्ता रोककर उसे...

लखनऊ। काकोरी इलाके में गांव के ही युवक पर कार से युवती को अगवा करने का आरोप लगा पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। काकोरी पुलिस जांच कर रही है। पीड़िता के पिता के मुताबिक शनिवार को 24 वर्षीय बेटी गांव में स्थित मंदिर पर चचेरी बहन के साथ पूजा कर घर लौट रही थी। वह घर से कुछ दूर पहले पहुंची ही थी तभी काकोरी सैफुलपुर के अभय प्रताप सिंह सफेद रंग की कार से आया और बेटी के सामने लगाकर रास्ता रोक लिया। बेटी ने विरोध जताया तो अभय ने जबरन कार में खींचकर बिठा लिया। बहन के शोर मचाने पर वह भाग निकला। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।