नायब तहसीलदार ने लड़की पक्ष पर मुकदमा किया
Lucknow News - - शादी तोड़ने के बाद लड़की पक्ष ने एलडीए के दफ्तर की अभद्रता -ब्लैकमेल करने,फाइलें

एलडीए के नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र प्रताप शुक्ला ने लड़की के भाई और कई अन्य लोगों के खिलाफ अभद्रता, फाइल चोरी करना, ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने की नियत से गलत पम्फलेट छपवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक ज्ञानेंद्र प्रताप शुक्ला ने तहरीर देकर बताया कि आलमबाग में रहने वाली युवती से उनके विवाह की बात चल रही थी। लड़की पक्ष के लोगों ने कुछ बातें छिपा रखी थी। सही जानकारी नहीं दी थी। इसलिए शादी से इंकार कर दिया। शादी टूटने के बाद लड़की पक्ष की ओर से दिए गए उपहार और 7.91 लाख रुपये लौटा दिए गए। इसके बाद लड़की पक्ष ने 40 लाख रुपये की मांग रखी और ब्लैकमेल करने लगे। विरोध पर उक्त लोगों ने पम्फलेट छपवाकर बांटने शुरू कर दिए। बदनाम करने की कोशिश की। इसके बाद 24 मार्च को कुछ लोग एलडीए के दफ्तर पहुंचे। वहां अभद्रता की, पम्फलेट फेंके, कार्यालय से फाइलें उठा ले गए। इसके बाद थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसी कैमरे में कुछ लोगों की हरकत कैद हो गई है। तफ्तीश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।