Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAllegations of Harassment and Blackmail in Marriage Dispute LDA Officer Files Complaint

नायब तहसीलदार ने लड़की पक्ष पर मुकदमा किया

Lucknow News - - शादी तोड़ने के बाद लड़की पक्ष ने एलडीए के दफ्तर की अभद्रता -ब्लैकमेल करने,फाइलें

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 7 April 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
नायब तहसीलदार ने लड़की पक्ष पर मुकदमा किया

एलडीए के नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र प्रताप शुक्ला ने लड़की के भाई और कई अन्य लोगों के खिलाफ अभद्रता, फाइल चोरी करना, ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने की नियत से गलत पम्फलेट छपवाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक ज्ञानेंद्र प्रताप शुक्ला ने तहरीर देकर बताया कि आलमबाग में रहने वाली युवती से उनके विवाह की बात चल रही थी। लड़की पक्ष के लोगों ने कुछ बातें छिपा रखी थी। सही जानकारी नहीं दी थी। इसलिए शादी से इंकार कर दिया। शादी टूटने के बाद लड़की पक्ष की ओर से दिए गए उपहार और 7.91 लाख रुपये लौटा दिए गए। इसके बाद लड़की पक्ष ने 40 लाख रुपये की मांग रखी और ब्लैकमेल करने लगे। विरोध पर उक्त लोगों ने पम्फलेट छपवाकर बांटने शुरू कर दिए। बदनाम करने की कोशिश की। इसके बाद 24 मार्च को कुछ लोग एलडीए के दफ्तर पहुंचे। वहां अभद्रता की, पम्फलेट फेंके, कार्यालय से फाइलें उठा ले गए। इसके बाद थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसी कैमरे में कुछ लोगों की हरकत कैद हो गई है। तफ्तीश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें