Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAllegations Against Clerk Gajendra Singh at Transport Nagar RTO Office

आरटीओ के बाबू पर आरोप तय, जवाब मिलने पर सौपेंगे रिपोर्ट

फॉलोअप लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय के जिस काउंटर पर बाहरी व्यक्ति को बैठाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 7 Nov 2024 07:37 PM
share Share

फॉलोअप लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय के जिस काउंटर पर बाहरी व्यक्ति को बैठाकर फाइलों को निपटाया जा रहा था, उस नौ नंबर काउंटर पर तैनात कनिष्ठ सहायक गजेंद्र सिंह पर जांच अधिकारी ने आरोप तय करके अपनी रिपोर्ट आरटीओ को भेज दी है। रायबरेली के जांच अधिकारी एआरटीओ (प्रशासन) मनोज सिंह ने गुरुवार को बताया कि जो भी आरोप लगाए गए थे, उसकी जांच करके एक रिपोर्ट तैयार की गई है, अब लिपिक को जवाब देने के लिए महौलत दी है। समय रहते लिपिक की ओर से जवाब नहीं आता है तो विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

इस बीच लिपिक गजेंद्र सिंह पर एक और आरोप लगा है, जहां दूसरे की आईडी पर फाइल को अप्रूवल करने का मामला संज्ञान में आया है। सयम रहते आरआई ने मामले को पकड़ लिया था। बता दें कि बीते 11 सितंबर को ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय के काउंटर नंबर नौ पर बाहरी लोगों के जरिए फाइलों को निपटने का वीडियो वायलर हुआ था, जिसके बाद बाबू को नोटिस देकर काउंटर से हटा दिया गया और मामले की जांच रायबरेली के एआरटीओ प्रशासन को सौंप दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें