Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAll India Shia Personal Law Board Condemns Brutal Killing of 100 Shia Muslims in Pakistan

पाकिस्तान में शियाओं की हत्या पर क्यों चुप है मुस्लिम समुदाय

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने पाकिस्तान के खुर्रम में 100 शिया मुसलमानों की हत्या की कड़ी निंदा की है। मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ बन चुका है। उन्होंने शिया मुसलमानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 09:59 PM
share Share

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने पाकिस्तान के खुर्रम में 21 नवंबर को आतंकवादियों द्वारा 100 शिया मुसलमानों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। बोर्ड के महासचिव और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ बन चुका है, जहां शिया मुसलमानों का लगातार नरसंहार हो रहा है।

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि जब फिलीस्तीन में मुसलमानों पर इस्राइल के अत्याचार होते हैं तो पूरी मुस्लिम दुनिया उनकी निंदा करती है लेकिन जब पाकिस्तान या दुनिया के किसी हिस्से में शिया मुसलमानों का कत्लेआम होता है तो मुस्लिम समुदाय चुप्पी साध लेता है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान में 15 से अधिक बच्चों और कई महिलाओं को भी अपनी क्रूरता का निशाना बनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि गोलीबारी में घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस से बाहर निकालकर उनकी हत्या कर दी गई। मौलाना यासूब अब्बास ने संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से पाकिस्तान के शिया मुसलमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की।

शिया पर्सनल ला बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सय्यद साएम मेहंदी नकवी ने कहा कि इस मुल्क का नाम पाकिस्तान नहीं बल्कि पापिस्तान होना चाहिए। मौलाना ने कहा कि इससे पहले भी पाकिस्तान में चेहल्लुम ए इमाम हुसैन के मौके पर शियों का नरसंहार किया गया था तब भी दुनिया का मुसलमान खामोश था। क्या वहां शहीद होने वाले नौजवान,बुजुर्ग, बच्चे, औरतें इंसान नहीं हैं जिनके हक में कोई आवाज़ नहीं उठा रहा है। इस मौके पर मौलाना जाफर अब्बास, शिया हुसैनी फंड के सेक्रेटरी हसन मेहंदी व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें