वेतन सिफारिशों में कर्मचारी संगठनों की भी ली जाए राय: शिव गोपाल
Lucknow News - ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने आठवें वेतन आयोग के गठन का स्वागत किया है। इससे एक करोड़ मौजूदा और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लाभ होगा।...
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने आठवें वेतन आयोग के गठन का स्वागत किया है। चारबाग में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इससे एक करोड़ मौजूदा तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आम बजट में केंद्र सरकार इसका प्रावधान करेगी। एआईआरएफ आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग पिछले एक वर्ष से कर रही थी। इससे कर्मचारियों के वेतन भत्तों में वृद्धि होना है। आयोग की सिफारिशें लागू होने से पहले कर्मचारी संगठनों से भी राय ली जाए। उन्होंने बताया कि नए वेतन आयोग का लाभ कर्मचारियों और पेंशनरों को एक जनवरी 2026 से मिलेगा। इस मौके पर यूनियन के मंडल मंत्री कामरेड आरके पांडेय, मंडल अध्यक्ष विभूति मिश्रा, जोनल सचिव एआईआरएफ एसयू शाह ने वेतन आयोग के गठन पर खुशी जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।