एफसीआई कर्मचारियों का शोषण बंद हो
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एससीएसटी इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन की दो दिवसीय ऑल
लखनऊ, संवाददाता। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एससीएसटी इम्प्लाई वेलफेयर एसोसिएशन की दो दिवसीय ऑल इंडिया कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। गोमती नगर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान परिसर में उप्र. राज्य कमेटी की ओर से आयोजित कांफ्रेंस में एफसीआई में कार्यरत कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा हुई। राज्य सचिव मूलचंद दिवाकर ने बताया कि एफसीआई में आठवां वेतनमान लागू करने की मांग हो रही है। साथ ही कर्मचारियों को विभाग की ओर से छोटी गलतियों पर चार्जशीट देना बंद किया जाए। कर्मचारियों का शोषण न किया जाए। कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि एससीएसटी पार्लियामेंट्री कमेटी के चेयरमैन फागन सिंह कुलस्ते, उड़ान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमजी भाई सोलंकी व महिला ईकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अंजूबाला, संगठन के राष्ट्रीय सचिव रघुराज सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार आदि ने अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।