टीम वर्क से सफलता की गुंजाइश ज्यादा होती है: योगी
Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 36वीं आल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि टीम वर्क से सफलता की संभावना बढ़ती है।...
-इकाना स्टेडियम में आल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया - बोले, खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी सदैव रहे आगे
लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीम वर्क से सफलता की गुंजाइश ज्यादा रहती है। टीम सम और विषम परिस्थितियों में हमेशा लड़ने की प्रेरणा देती है। बेंच और बार जब जुड़ते हैं तो वह रोचक तो होता ही है, लोगों को प्रेरित भी करता है।
रविवार शाम अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 36वीं आल इंडिया एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल टीम भावना पैदा करता है। किसी भी क्षेत्र में जीत हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। हार, एक सबक होती है। वह भी हमें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा देता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि देश में खेल आगे बढ़े। उनके नेतृत्व में ही आज देश में खेलो इंडिया, फिट इंडिया आदि के जरिए खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। ओलंपिक, पैरा ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम में देश के खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। इन खेलों में गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है। बताया कि प्रदेश सरकार अब तक 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दे चुकी है। कहा कि पूरे प्रदेश में 57,000 ग्राम पंचायतें हैं। सभी में खेल मैदान बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा गया है। कुछ ग्राम पंचायतों में तो खेल के मैदान बनाए भी जा चुके हैं। इसके अलावा ओपन जिम का भी निर्माण किया जा रहा है। कहा कि युवा खेल से जुड़ा रहेगा तो आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होगा। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए मंच पर उपस्थित न्यायमूर्ति एआर मसूदी, संगीता चंद्रा, राजेश सिंह चौहान और अध्यक्ष आल इंडिया एडवोकट्स क्रिकेट टूर्नामेंट समिति अध्यक्ष एनके सेठ, सचिव अपराजिता बंसल की तारीफ की। मंच पर सीआर संथल कृष्णन और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी रहे। अंत में टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही सभी 16 टीमों के कप्तानों को किट भेंट की गई। प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण किया। इसके बाद सीएम ने पिच पर बैंटिंग कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
कॉपर्स फंड 500 करोड़ किया
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। सरकार ने कॉर्पस फंड को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये किया है। अधिवक्ता की असमय मृत्यु पर परिजनों को दी जाने वाली डेढ़ लाख की राशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया गया है। अब तक असमय मृत्यु पर उम्र सीमा 60 वर्ष थी, जिसे हमारी सरकार ने बढ़ा कर 70 वर्ष कर दिया है। कहा कि अब तक प्रदेश सरकार ने अधिवक्ता कल्याण राशि से दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को 134 करोड़ रुपये वितरित किए है।
प्रदेश में खिलाड़ियों को मिल रही सीधी नियुक्ति
सीएम योगी ने कहा कि मेडल जीतने पर प्रोत्साहन के साथ ही हमने खिलाड़ियों के लिए सर्विस में स्पेशल व्यवस्था की है। गत वर्ष 2020 के टोक्यो ओलंपिक में हॉकी का कांस्य पदक जीतने पर टीम के सदस्य और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को सीधे प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्ति दी। इस बार हम राजकुमार पाल को भी सीधे नियुक्ति देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली एथलीट पारुल चौधरी को भी हमने डिप्टी एसपी नियुक्त किया है।
महिला अधिवक्ताओं की टीम भी होनी चाहिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टूर्नामेंट में महिला अधिवक्ताओं की टीम भी होनी चाहिए। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अच्छा कर रही हैं। यहां पर उनकी टीम होती तो और अच्छा होता। मैं उम्मीद करता हूं कि आगे से ऐसा होगा।
यह टीमें कर रही हैं प्रतिभाग
प्रतियोगिता में सुप्रीम कोर्ट सहित इलाहाबाद, आंध्र प्रदेश, औरंगाबाद, मुंबई, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, ग्वालियर, इंदौर, कर्नाटक, लखनऊ, उड़ीसा, पंजाब एवं हरियाणा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल हाई कोर्ट की टीमें शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।