Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAliganj Student Rahul Attacked by 15 People Serious Injuries Reported

छात्र को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर बेल्ट और रॉड से पीटा, सिर फोड़ा

अलीगंज सेक्टर क्यू में रविवार रात छात्र राहुल पर 15 लोगों ने जानलेवा हमला किया। बेल्ट और सरिया से पीटने के बाद राहुल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 Oct 2024 12:33 AM
share Share

अलीगंज सेक्टर क्यू में रविवार रात छात्र राहुल पर कुछ करीब 15 लोगों ने जानलेवा हमला किया। बेल्ट और सरिया से सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे। वह गिर गया तो मरा समझकर छोड़कर भाग निकले। हमले में राहुल का सिर फट गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवारजन का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में तीन नामजद समेत 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मड़ियांव बाल निकुंज स्कूल के पास रहने वाले हर्षित ने बताया कि 21 सितंबर को भाई वैभव का आयुष और उसके कुछ दोस्तों से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान आयुष ने भाई की कार की चाभी निकाल ली थी। रविवार रात नौ बजे आयुष ने फोन कर भाई को चाभी देने के लिए सेक्टर क्यू अलीगंज बुलाया। भाई अपने दोस्त राहुल के साथ चाभी लेने पहुंचा था। वहां पर आयुष उसके दोस्त शिवम सिंह, स्पर्श चौधरी और 10-11 अन्य साथियों ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान दोनों को जमकर पीटा। बचाव में राहुल और भाई भागे। राहुल लड़खड़ा कर गिर गया। आयुष और उसके दोस्तों ने बेल्ट और सरिया से उस पर हमला किया। हमले में राहुल का सिर फट गया। भाई ने राहगीरों की मदद से राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया। अलीगंज थाने पहुंचकर तहरीर दी गई। पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें