Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAlambagh Man Dies After Alleged Beating Family Blames Neighbors

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, हमले का आरोप

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग के गढ़ी कनौरा में रहने वाले राम मिलन की ट्रामा सेंटर में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 18 Oct 2024 07:58 PM
share Share
Follow Us on

आलमबाग के गढ़ी कनौरा में रहने वाले राम मिलन की ट्रामा सेंटर में शुक्रवार को मौत हो गई। परिवारीजन ने पिटाई से आयी चोटों से मौत का आरोप लगाया है। राममिलन के भाई विवेक के मुताबिक 17 सितंबर को भाई का पड़ोसी आजाद अली, अशफाक, परमेश्वर और कल्लू से विवाद हो गया। विवाद के दौरान बाई को उक्त लोगों ने जमकर पीटा था। पुलिस ने शांति भंग की मामूली कार्रवाई कर मामला रफा-दफा कर दिया था, जबकि भाई को चोटें आयी थी। शुक्रवार सुबह भाई की हालत बिगड़ी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, आलमबाग पुलिस ने बताया कि शांति भंग की कार्रवाई के बाद मेडिकल कराया गया था। राम मिलने के शरीर में किसी चोट की पुष्टि नहीं हुई थी। ट्रामा में बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें