Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAlambagh Computer Center Operator Accused of Sexual Harassment and Fraud

कोचिंग संचालक ने रेल कर्मी के साथ की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

Lucknow News - आलमबाग के तनेजा कम्प्यूटर सेंटर के संचालक पर एक पूर्व छात्रा ने अश्लील हरकत और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। छात्रा के अनुसार, कोचिंग के दौरान संचालक ने कई बार छेड़छाड़ की और बाद में 17 लाख रुपये की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 10 March 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
कोचिंग संचालक ने रेल कर्मी के साथ की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

आलमबाग स्थित तनेजा कम्प्यूटर सेंटर के संचालक ने कोचिंग की पूर्व छात्रा के साथ अश्लील हरकत की। आलमबाग निवासी पीड़िता के मुताबिक वर्ष 2021 व 2022 में कम्प्यूटर सेंटर में शार्टहैंड टाइपिंग को कोर्स किया था। इस बीच कोचिंग संचालक स्वतंत्र तनेजा ने कई बार अश्लील हरकत की। विरोध पर उसके दस्तावेज का गलत प्रयोग करने की बात की। पीड़िता के मुताबिक 2022 में उसका रेलवे में चयन हो गया तो स्वतंत्र तनेजा फोन कर परेशान करने लगा। बीती 29 जनवरी को फोन कर कोचिंग आने के लिए कहा। मना करने पर उसने कहा कि दस्तावेज की प्रतिलिपि अभी उसके पास है। इस पर वह कोचिंग पहुंची तो फिर छेड़छाड़ की। कुछ दिन बाद नोटिस भेजकर 17 लाख उधार लेने की बात कही। उसके चेक पर फर्जी साइन करके आरोपित ने बैंक में लगा दिए जो बाउंस हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।