Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAKTU Submits Self-Study Report for NAAC Grading with 15-Day Extension

एकेटीयू ने नैक ग्रेडिंग के लिए दाखिल की सेल्फ स्टडी रिपोर्ट

- विश्वविद्यालय ने 15 दिनों का एक्सटेंशन लेकर सबमिट किया लखनऊ, संवाददाता। डॉ.

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 08:21 PM
share Share

- विश्वविद्यालय ने 15 दिनों का एक्सटेंशन लेकर सबमिट किया लखनऊ, संवाददाता।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पहली बार राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) से ग्रेडिंग के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट को बुधवार को दाखिल कर दिया। नैक के लिए बनाए गए सात मानकों की जांच की गई।

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय का कहना है कि नैक की ओर से आईआईक्यूए अप्रूव हो जाने के 45 दिनों के भीतर एसएसआर सबमिट करना होता है। विश्वविद्यालय ने 15 दिनों का एक्सटेंशन लेकर 60 दिनों के भीतर एसएसआर सबमिट कर दिया। इसके बाद नैक की ओर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एंड वेलिडिटेशन किया जाएगा। साथ ही विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के दिये गये डाटा में से 30 प्रतिशत छात्रों को मेल कर नैक स्टूडेंट सैटिस्फैक्शन सर्वे के जरिये उनका फीडबैक लेगी। जिससे आधार पर अंक दिए जाएंगे। इस क्रम में नैक की पीयर टीम विश्वविद्यालय का दौरा करेगी जिसके बाद अंतिम रूप से ग्रेड मिलेगा। वहीं कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने आईक्यूएसी की निदेशक प्रो. वंदना सहगल और पूरी टीम को बधाई दी। कहा कि आप सभी की मेहनत से विश्वविद्यालय नैक ग्रेडिंग के लिए एक कदम आगे बढ़ गया है।

इस मौके पर शासन से विशेष सचिव अजीज अहमद, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल, कैश के निदेशक प्रो. वीरेंद्र पाठक, प्रो. सीतालक्ष्मी, प्रो. अरूण तिवारी, प्रो. रितु गुलाटी समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

एमबीए का परीक्षा परिणाम घोषित

एकेटीयू के सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर परीक्षा के एमबीए पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें