Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAKTU Sports Tournament Launched by VC Prof JP Pandey with Badminton Matches

बैडमिंटन में प्रोफेसर अनुराग के प्रदर्शन से डीन 11 जीता

Lucknow News - डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में इंट्रा यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रो. जेपी पांडे द्वारा बैडमिंटन खेलकर किया गया। पहले दिन बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम और शतरंज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 9 Sep 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

- एकेटीयू में खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ - कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने बैडमिंटन खेल किया शुभारंभ

- पहले दिन बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज के खेल हुए

लखनऊ, संवाददाता।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का रजत जयंती वर्ष समारोह सात मई 2024 से आठ मई 2025 तक मनाया जा रहा है। इसके तहत परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का शुभारंभ कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने सोमवार को बैडमिंटन खेलकर किया। कहा कि खेल से न केवल हमारा शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है बल्कि टीम भावना के रूप में भी कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। हम सभी को अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय निकालकर कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए।

पहले दिन बैडमिंटन के छह मैच हुए। डबल्स मेल में डीन 11 विजयी रहे। जिसमें प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी व राकेश पेजवार ने हिस्सा लिया। जबकि महिला डबल्स में कैश 11 की जीत हुई। इसमें मोनिका व शुभी ने प्रतिभाग किया। वहीं शतरंज में डीन 11 के कमल कुमार पांडे ने बाजी मारी। टेबल टेनिस में रेजिस्ट्रार 11 के शांतनु पाठक व एफओएपी के ताबिश अहमद अब्दुल्ला फाइनल में पहुंचे। कैरम का भी मैच हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन नौ से 21 सितंबर तक होगा। दो सप्ताह के बीच होने वाले इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, एथलेटिक, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम, शतरंज के खेल होंगे। प्रतियोगिता के संयोजक प्रोफेसर ओपी सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक, डॉ. आरके सिंह, सह संयोजक रंजीत सिंह, डॉ. मनोज कुमार, गौरव राय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें