Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAKTU Opens ERP Portal for Exam Form Submission for B Tech MBA Students

एकेटीयू में विषम सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म जारी, पांच दिसंबर तक भर सकेंगे

एकेटीयू ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए बीटेक, एमबीए और अन्य पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए हैं। ईआरपी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 21 Nov 2024 06:16 PM
share Share

- बीटेक, एमबीए समेत कई विषयों के विद्यार्थी ईआरपी पोर्टल के जरिए भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म लखनऊ, संवाददाता।

एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर रेगुलर व कैरी ओवर विषयों की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए ईआरपी पोर्टल खोल दिया गया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी संबद्ध संस्थानों और कॉलेजों को पत्र जारी कर दिया गया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि बीटेक सातवें, बीफार्मा पांचवे, छठे, सातवें व आठवें समेस्टर के विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। बीआर्क, एमबीए आईएनटी, एमसीए-डीडी, एमसीए आईएनटी एमटेक आईएनटी व एमएएम तीसरे, पांचवे, सातवें व नवें, बीएचएमसीटी, बीएफए, बीएफएडी तीसरे, पांचवे व सातवें और बीवोक तीसरे व पांचवे सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं भी परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। इसी तरह एमबीए, एमसीए, एमआर्क, एमटेक, एमफार्मा और एमयूआरपी के तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थी भी ईआरपी पोर्टल के जरिए परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।

परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होंगी। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर तय की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें