एकेटीयू में बीफार्मा तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म जारी
Lucknow News - एकेटीयू में समर्थ पोर्टल के माध्यम से सभी पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत बीफार्मा तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 20 नवम्बर तक भरे जा सकते हैं। साथ ही, बीफार्मा...
एकेटीयू में अब समर्थ पोर्टल के जरिए ही सभी पाठ्यक्रमों के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। इसके मद्देनजर शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत बीफार्मा तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार का कहना है कि परीक्षा फॉर्म और निर्धारित परीक्षा शुल्क समर्थ पोर्टल के माध्यम से 20 नवम्बर तक भरा जाएगा। बीफार्मा पाठ्यक्रम में पंजीकरण का अंतिम मौका
एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत बीफार्मा प्रथम वर्ष की काउंसलिंग जारी है। इसके लिए पंजीकरण कराने का अंतिम मौका मंगलवार को रहेगा। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी)-2024 की आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण करा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।