Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAKTU Controller Issues Notice for IT Infrastructure Submission by Dec 31 for Carry Over Exams

एकेटीयूः कंप्यूटर बेस्ड कैरी ओवर परीक्षा के लिए आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी मांगी

Lucknow News - - परीक्षा नियंत्रक ने संबद्ध संस्थानों को पत्र जारी किया - 31 दिसंबर तक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 22 Dec 2024 06:02 PM
share Share
Follow Us on

- परीक्षा नियंत्रक ने संबद्ध संस्थानों को पत्र जारी किया - 31 दिसंबर तक गूगल फॉर्म के जरिए भेजना होगा जानकारी

लखनऊ, संवाददाता।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कैरी ओवर परीक्षाओं के लिए संबद्ध संस्थानों से आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर की जानकारी मांगी गई है, जिससे ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा सके। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सभी संबद्ध संस्थानों और कॉलेजों को पत्र जारी कर दिया गया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि एकेटीयू की 71वीं विद्या परिषद की बैठक में बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित कैरी ओवर परीक्षाएं कराने का फैसला लिया गया था, जिससे उन छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा हो सके, जिनका कतिपय कारणों से कुछ विषयों में कैरी ओवर लगा है। इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार संबद्ध संस्थानों से आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित जानकारी मांगी गई है, जिससे कंप्यूटर बेस्ड परीक्षाएं कराने में दिक्कत न हो। प्रो. राजीव कुमार का कहना है कि संबद्ध संस्थानों को 31 दिसंबर तक आईटी इंफ्रास्टक्चर से जुड़ी जानकारी गूगल फॉर्म के जरिए भेजना होगा। साथ ही किसी अन्य जानकारी के लिए वह परीक्षा नियंत्रक की ई-मेल आईडी के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

हजारों छात्रों की नौकरियों पर संकट

एकेटीयू की ओर से कैरी ओवर परीक्षाएं न आयोजित किए जाने से हजारों छात्रों की नौकरियां दांव पर हैं। इसको लेकर कई विद्यार्थियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर अपना दर्द भी बयां किया है। उनका कहना है कि डिग्री न होने के कारण कंपनियां छात्रों को नौकरी से निकाल रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें