Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAKTU BPharma Admission Counseling Schedule Announced

एकेटीयू: बीफार्मा में प्रवेश काउंसलिंग तीन से 24 तक

Lucknow News - लखनऊ में एकेटीयू से जुड़े संस्थानों के बीफार्मा पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 3 से 24 जनवरी तक चलेगी। पहले चरण की काउंसलिंग 3 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें सीट आवंटन 7 जनवरी को होगा। सभी चार चरणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 1 Jan 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। एकेटीयू से संबद्ध संस्थानों के बीफार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। चार चरणों में होने वाली यह काउंसलिंग तीनसे 24 जनवरी तक चलेगी। पहले चरण की काउंसलिंग तीन जनवरी से शुरू होगी। ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग और लॉकिंग तीन से पांच जनवरी तक चलेगी। जबकि सीट आवंटन सात जनवरी को किया जाएगा। वहीं ऑनलाइन विलिंगनेस फ्रीज और फ्लोट सात से आठ जनवरी के बीच होगा। दूसरे चरण की काउंसलिंग नौ से 14 जनवरी तक होगी। नौ से 11 जनवरी तक ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग अल्टरेशन और लॉकिंग होगी। सीट आवंटन 13 जनवरी को किया जाएगा। ऑनलाइन रिफंड 13 से 14 जनवरी तक होगा। तीसरे चरण की काउंसलिंग 15 से 19 जनवरी तक चलेगी। जिसमें सीट आवंटन 17 जनवरी को किया जाएगा। चौथे और अंतिम चरण की काउंसलिंग 20 जनवरी को सीट अलॉटमेंट से होगी। अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थान में 22 से 24 जनवरी तक फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी। काउंसलिंग समन्वयक प्रो ओपी सिंह के नेतृत्व में काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें