एकेटीयू: फिजिकल रिपोर्टिंग शुरू, 1300 अभ्यर्थियों ने किया रिपोर्ट
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू में फिजिकल रिपोर्टिंग शुरू हो गई है। पहले दिन काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने रिपोर्टिंग की। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के मुताबिक इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में सीटों...
लखनऊ, संवाददाता। एकेटीयू में फिजिकल रिपोर्टिंग शुरू हो गई है। पहले दिन काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने रिपोर्टिंग भी की। एकेटीयू प्रशासन का कहना है कि फिजिकल रिपोर्टिंग में किसी को कोई समस्या आ रही है तो वह सम्पर्क कर सकता है।
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के मुताबिक संबद्ध संस्थानों में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में सीटों का आवंटन हो चुका है। गुरूवार से आवंटित सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की फिजिकल रिपोर्टिंग शुरू हो गई। रिपोर्टिंग चार सितंबर तक चलेगी। पहले दिन बीटेक के लिए करीब सात हजार अभ्यर्थियों ने विभिन्न संस्थानों में रिपोर्टिंग की। वहीं एमबीए व एमसीए के लिए 1300 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रिपोर्ट किया है। रिपोर्टिंग करने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद फीस जमा कराई जा रही है। साथ ही हॉस्टल भी आवंटित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।