Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAKTU Announces First Dr Abdul Kalam Inter Technical University Fest 2024-25 with State-Level Sports Competitions
इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट 23 अक्टूबर से
Lucknow News - लखनऊ में एकेटीयू पहली बार डॉ अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 2024-25 का आयोजन कर रहा है। खेल प्रतियोगिताएं 23-26 अक्टूबर को जोनल स्तर और 11-14 नवंबर को राज्य स्तर पर होंगी। आठ जोनल सेंटर...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 6 Oct 2024 06:28 PM
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता एकेटीयू पहली बार डॉ अब्दुल कलाम इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी फेस्ट 2024-25 कराने जा रहा है। एकेटीयू कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में खेल प्रतियोगिता का आयोजन जोनल स्तर पर 23 से 26 अक्टूबर और स्टेट लेवल पर 11 से 14 नवंबर तक होगा। प्रतियोगिता के लिए प्रदेश में आठ जोनल सेंटर बनाये गये हैं। इसमें आगरा, बरेली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज में जोनल सेंटर बनाया गया है। फेस्ट में एथेलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, चेस, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस और वॉलीबाल खेल की प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।