Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Supports Prayagraj Boatmen s Demands Against BJP Government

भाजपा सरकार ने नाविको को ही किनारे कर दिया : अखिलेश

Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज के नाविकों की मांगों का समर्थन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 13 Jan 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज के नाविकों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि जो दुनिया को किनारे लगाते हैं, भाजपा सरकार ने उन्हें ही किनारे कर दिया।

अखिलेश यादव ने सोमवार को एक्स पर लिखा, जिनका जीवन ही नाव चलाना है और उसी से घर चलाना है, वह नाविक भाजपा सरकार से पूछ रहे हैं, आप ही बताइये इन हालातों में हमारा कहां ठिकाना है। इससे पहले अखिलेश यादव ने प्रयागराज कुम्भ में नाविकों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी सरकार बनी तो नाविकों को फ्री में नाव देंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को ही महाकुम्भ तीर्थयात्रा के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर लिखा, महाकुम्भ में आए सभी तीर्थयात्रियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन और सबकी तीर्थयात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने के लिए अनंत शुभकामनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें