आम लोगों में आई सामाजिक चेतना की जमीन नेताजी ने ही तैयार की थी : अखिलेश
मुलायम सिंह यादव की जयंती पर अखिलेश ने याद किया लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी
मुलायम सिंह यादव की जयंती पर अखिलेश ने याद किया लखनऊ। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि हम लोग उनके संकल्पों पर चलने व उनके लिए लड़ने का वचन उठाते हैं। नेताजी की जयंती, हम सबके लिए ‘समाजवादी मूल्यों के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का ‘शपथ-दिवस होती है।
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने पिता व पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें याद करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखी। इसमें कहा गया कि नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन!
आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी ज़मीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी। आज हम सबकी ये ज़िम्मेदारी है कि उनके बोये सैद्धांतिक बीजों और उनके रोपे हुए वैचारिक पौधों को और भी अधिक सकारात्मक वातावरण दें, जिससे समानता-समता, सौहार्द और सबकी संवृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके और विकास की दिशा सब भेदभाव मिटाते हुए, देश के अंतिम व्यक्ति से प्रथम व्यक्ति की ओर हो जाए। नेताजी ने ही हम सबको ये समझाया और सिखाया कि सच्चे लोकतंत्र की सच्ची दिशा नीचे-से-ऊपर की ओर होती है। जब पंक्ति का अंतिम व्यक्ति सशक्त होगा तभी समाज और देश सशक्त होगा। यही ‘समाजवादी सकारात्मक राजनीति का बुनियादी सिद्धांत है, हम सब आज फिर से नेताजी के संकल्पों-सिद्धांतों पर चलने व उनके लिए लड़ने का वचन उठाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।