कांग्रेस को हमने सीटें दी थीं : अखिलेश
लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उपचुनाव के बाद पहली बार कहा
लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उपचुनाव के बाद पहली बार कहा है कि कांग्रेस को उन्होंने सीटें दी थीं, लेकिन कांग्रेस नहीं लड़ी। अखिलेश यादव से रविवार को जब एक पत्रकार ने पूछा कि नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में आपने कांग्रेस को कोई सीट नहीं दी तो उन्होंने कहा कि अगर आपकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से बात हुई तो उनसे पूछिए कि उन्होंने सीटें मांगी क्यों नहीं? उन्हें पता है कि हमने उन्हें सीटें दी थी। अखिलेश का इशारा कांग्रेस को खैर, गाजियाबाद, फूलपुर सीट देने के बाबत था। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस ने चुनाव नामांकन के बीच ऐन वक्त पर कोई भी सीट न लड़ने व सपा को पूरा सहयोग करने का ऐलान किया था। अखिलेश ने बसपा द्वारा उपचुनाव न लड़ने संबंधी सवाल पर कहा कि वह बेहाल है। वैसे भी अब कहां उपचुनाव होने वाला है। केवल मिल्कीपुर में होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।