Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Demands Toll Tax Waiver for Kumbh Pilgrims Amid Safety Concerns

महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का टोल टैक्स माफ किया जाए : अखिलेश

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को महाकुम्भ जाने वाले

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 9 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का टोल टैक्स माफ किया जाए : अखिलेश

लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार को महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का टोल टैक्स माफ करना चाहिए। भाजपा सरकार अपने मनोरंजन के लिए फिल्मों का मनोरंजन कर माफ कर देती है, फिल्में टैक्स फ्री कर देते है तो कुम्भ में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक्सप्रेस-वे और हाई-वे पर टोल टैक्स क्यों नहीं माफ हो रहा। ம உதயநிதி ஸ்டாலின் பேட்டி

अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में ये बातें कहीं। महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की हाई-वे पर बड़े पैमाने पर गाड़ियां है। लोग रूक कर अपने खाने-पीने का इंतजाम कर रहे थे। कुम्भ में लोग दूर-दूर से परिवार समेत जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर टोल टैक्स लगता है।

अखिलेश ने कहा कि உதயநிஸ்டாभाजपा सरकार कुम्भ हादसे में मरने वालों की संख्या इसलिए छिपा रही है, जिससे मुआवजा नहीं देना पड़े। कुम्भ में बड़े पैमाने पर जान गई है। इसके साथ ही आने-जाने की यात्रा के दौरान दुर्घटनाओं में भी बहुत लोगों की जान गई है। कुम्भ की यात्रा के दौरान जिन लोगों की जान गई है, सरकार उन सबकी मदद करें। महाकुम्भ में हुई भगदड़ और यात्रा के दौरान दुर्घटना में जितने भी लोगों की जान गई, सबके परिजनों की मदद होनी चाहिए।

-திருச்சியில் துணை முதலமைச்சர் உதயநிதி ஸ்டாலின் பேட்டி

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें