Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊAkhilesh Yadav Critiques UP Government Bulldozers Halted Boats Activated

विशेष कार्यबल व्यक्तिगत बल बनकर रह गया: अखिलेश

- यूपी में बुलडोजर बंद नाव चालू लखनऊ- विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 18 Sep 2024 02:14 PM
share Share

- यूपी में बुलडोजर बंद नाव चालू लखनऊ- विशेष संवाददाता

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर राज्य सरकार को दो मुद्दों पर आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा है कि यूपी में बुलडोजर बंद हो गया है और अब नाव चालू है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि ‘सरेआम ठोको फोर्स में तैनात लोगों का आंकड़ा बता रहा है कि ये तथाकथित ‘विशेष कार्य बल (विकाब) कुछ बलशाली कृपा-प्राप्त लोगों का ‘व्यक्तिगत बल बनकर रह गया है।

उन्होंने कहा है कि जो जनसंख्या में 10% हैं, उनको 90% तैनाती और जो जनसंख्या में 90% हैं, उनको 10% तैनाती दी गई है। इसका मतलब, इस बल के इस्तेमाल किए जाने का कोई खास मकसद है, जिसके कारण ऐसी तैनाती हुई है। ‘विकाब के बारे में यूं भी कहा जा सकता है : बलशालियों द्वारा, बलशालियों के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लेकिन निर्बलों के ख़िलाफ है।

उन्होंने इसके साथ एक टैली पोस्ट की है और कहा है कि देखिएगा कि इस आंकड़े के सामने आते ही, कैसे अपना मुंह बचाने के लिए शासन-प्रशासन के स्तर पर कॉस्मैटिक उपचार होगा और कुछ उपेक्षित लोगों को दिखावटी पोस्टिंग दी तो जाएगी लेकिन ‘विशेष प्रयोजन की पूर्ति के समय, कोई भी बहाना बनाया जाएगा पर साथ नहीं ले जाया जाएगा। ‘विकाब वाले विकास कैसे कर सकते हैं? उप्र के लिए ‘विकाब विकार है। उन्होंने कहा है कि …अगर उप्र की भाजपा सरकार ने बुलडोज़र का सकारात्मक सदुपयोग किया होता तो बाढ़ से बचाव हो सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें