Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Critiques BJP Budget Claims Inflation and Unemployment Ignored

बजट से विधायकों व मंत्रियों को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा : अखिलेश

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
बजट से विधायकों व मंत्रियों को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा : अखिलेश

लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार बजट नहीं बड़ा ढोल है। विधानसभा में मेज पीटने वाले भाजपा के विधायकों और मंत्रियों के गले बजट देखकर सूख गये क्योंकि अपने विधानसभा क्षेत्र में उन्हें ही बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा। उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का दूसरा आखिरी बजट है। एक और बजट पेश होगा। इसके बाद हमें नई सरकार चुनने का मौका मिलेगा।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किये थे वह बजट में कहीं दिखाई नहीं दिए। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का वादा, 25 हजार करोड़ की लागत के साथ एग्रो इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड बनाने की बात थी। इस सरकार ने गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया। भाजपा ने चार हजार एफपीओ बनाने और उनकी 18 लाख रुपये से मदद का वादा किया था वह भी अधूरा रहा। स्मार्टसिटी बनाते-बनाते अब स्मार्ट क्लास पर आ गये है। इस सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया। देश में 11 लाख प्राथमिक विद्यालय बंद हो गए। उसमें से सबसे ज्यादा यूपी में बंद हो गए। पूरे स्वास्थ्य विभाग को खुद इलाज की जरूरत है। सरकार चाहती है कि उनके प्राइवेट पार्टनर इलाज दे।

पूरे बजट में वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का कहीं जिक्र नहीं आया। जो वर्तमान ग्रोथ रेट है उससे ये कभी वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते हैं। उर्दू का विरोध करने वालों ने अपने भाषण में कई बार उर्दू बोली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें