अखिलेश ने कहा एसटीफ मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स
लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में अब एसटीफ
लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में अब एसटीफ को ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स कहा जाने लगा है। भाजपा ने बेइमानी न कराई होती तो सपा-कांग्रेस गठबंधन यूपी में 50 से ज्यादा सीट जीत लेता। जहां तक राम मंदिर में दर्शन करने की बात है, वहां मंदिर निर्माण पूरा हो जाए तो दर्शन करने जरूर जाऊंगा।
अखिलेश यादव ने सोमवार को दिल्ली में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में यह बातें कहीं। सपा प्रमुख ने अपराधियों में जाति ढूंढने के सवाल पर कहा कि सुल्तानपुर में मुख्य अभियुक्त के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री जान लें एसटीएफ क्या है? चर्चा तो यही है कि एसटीफ मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स...। फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि कानपुर में गाड़ी पलट गई। क्या जनता इसे स्वीकार करेगी। हमारी जानकारी है कि गाड़ी पलटाई गई। यूपी सरकार को टाप टेन माफिया की सूची जारी करनी चाहिए। असल में गलत नरैटिव बनाने के कारण ही भाजपा हार रही है।
हमने मठाधीशों के खिलाफ बोला
माफिया व मठ के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि मेरा भाव गलत नहीं था। जब से भाजपा सरकार बनी तो तमाम साधु संतों की हत्याएं हुईं। हमने किसी साधु के खिलाफ नहीं बोला। हमने मठाधीशों के खिलाफ बोला। हमारे पुतले जलाए गए हैं। हमें कहें तो आधे घंटे में 600 पुतले जलवा सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी नहीं हैं। हमारे शास्त्र कहते हैं कि जिसे क्रोध नहीं आए वह योगी है। डबल इंजन की सरकार में टकराव चल रहा है, उससे ध्यान हटाने के लिए मुख्यमंत्री इस तरह के काम कर रहे हैं। कन्नौज में नबाव सिंह का भाजपा नेताओं से बहुत अच्छा रिश्ता था। भाजपा का एक गुट उन्हें फंसाने में लगा था, एक बचाने में लगा था। लाल रंग में मत उलझिए, लाल रंग सिंदूर का भी है। जब गठबंधन बसपा के साथ टूट गया तो फोन कनेक्शन भी टूट गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।