Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Criticizes BJP Government for Corruption in Healthcare System

भाजपा सरकार का पूरा ढांचा ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में लिप्त : अखिलेश

Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि The entire structure of the BJP government is involved in corruption from to

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 6 March 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा सरकार का पूरा ढांचा ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में लिप्त : अखिलेश

लखनऊ। विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार का पूरा ढांचा ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में लिप्त है। गंभीर मरीजों को जांच और इलाज के लिए लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता था। पूरे सिस्टम से त्रस्त मरीज इलाज और जांच के लिए निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में जाने पर मजबूर है। वहां इलाज के नाम पर उनकी जेब काटी जाती है।

अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने आठ साल में स्वास्थ्य विभाग से लेकर पूरे तंत्र को बीमार बना दिया है। भाजपा की झूठ, लूट और बेईमानी से प्रदेश की जनता परेशान और त्रस्त है। भाजपा सरकार जनता की समस्या के समाधान करने, दवा, इलाज की व्यवस्था करने के बजाय विपक्षी दलों पर झूठे और अनर्गल आरोप लगाकर बदनाम करने का षड्यंत्र करती रहती है। सरकार अस्पतालों ओर मेडिकल कॉलेजों में संसाधनों, जांच, मशीनों तथा आधुनिक उपकरणों के लिए पर्याप्त बजट नहीं दे रही। पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो चुकी है। सरकार नाकाम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग को जो बजट मिलता है उसकी भी बंदरबांट हो रही है। पूरे विभाग में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।