Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Criticizes BJP for Failing Women s Dignity at Kumbh Mela

महाकुम्भ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल : अखिलेश

Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 19 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल : अखिलेश

लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि यह एक अति अशोभनीय एवं संवेदनशील मामला है कि महाकुम्भ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। महाकुंभ में पुण्य कमाने आई स्त्री शक्ति की तस्वीरों के सरेआम बेचे जाने के समाचार पर श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। नारी की गरिमा की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, क्या सरकार इस ऑनलाइन बिक्री से जीएसटी कमाकर इस गोरखधंधे की हिस्सेदार नहीं बन रही है? उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय महिला आयोग तुरन्त संज्ञान लेकर सक्रिय हो और समस्त उत्तरदायी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

अखिलेश यादव ने ये बातें बुधवार को आचार्य नरेन्द्र देव की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि के बाद पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि स्नान के लिए जल की गुणवत्ता में कमी से तमाम लोग स्नान के पश्चात बीमार हो गए है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जल में गुणवत्ता की कमी की रिपोर्ट दी हैं।

ममता बनर्जी का बयान पश्चिम बंगाल के बारे में सही

अखिलेश यादव ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के ‘मृत्युकुंभ बयान पर कहा कि “जो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के बारे में कहा है वह सही है। उनके राज्य से भी लोगों ने जानें खोई हैं। बंगाल और अन्य राज्यों से आए लोगों की एक बड़ी संख्या में मौत हुई है। एफआईआर भी नहीं दर्ज हो रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बजट से बड़ी बात है जब आदमी का संतुलन बिगड़ा है तो ज़बान भी बिगड़ जाती है। विधानसभा में जिस तरह की भाषा का प्रयोग हुआ है, जिस तरह का भाव दिखा है कि यह भंजन करने वाले लोग है भजन करने वाले नहीं है। बल्लियां लगा दी गई है। यह महाकुम्भ महा भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें