Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Criticizes BJP for Exploitation of Land Lease Workers in UP

‘पट्टे पीडीए समाज के शोषण की वजह बन गये हैं : अखिलेश

Lucknow News - लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पट्टे पीडीए समाज के शोषण का कारण बने हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह भूमाफ़ियाओं को पट्टे की भूमि पर कब्जा करने की अनुमति दे रही है। यादव ने यह भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 30 Dec 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ। विशेष संवाददाता। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘पट्टे पीडीए समाज के शोषण की वजह बन गये हैं। ये व्यवस्था तुरंत बदलनी चाहिए। अखिलेश यादव ने सोमवार को एक्स पर लिखा, पट्टे उप्र में पट्टे पर काम करनेवालों की सबसे ज़्यादा संख्या पिछड़े व दलित वर्ग के लोगों की है। इन्हीं ग़रीब, वंचित शोषित लोगों का राजस्व विभाग व तहसील के कर्मचारियों द्वारा सबसे ज़्यादा शोषण किया जा रहा है। एक तरफ़ नियमानुसार पट्टे की जो भूमि 5 साल बाद स्वतः संक्रमणीय हो जानी चाहिए वो बिना वसूली के नहीं की जा रही है। दूसरी तरफ़ तहसील से पट्टे की पत्रावलियाँ गायब करके या तो खुलेआम वसूली हो रही है या पट्टे निरस्त करके भाजपा सरकार के प्रश्रय प्राप्त भूमाफ़ियाओं को क़ब्ज़ा करने के लिए दिये जा रहे हैं।

पट्टेदार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें